Get App

​Jayalalithaa Death: अरुमुगासामी पैनल ने वीके शशिकला को ठहराया दोषी, आयोग ने की पूर्व मंत्री और डॉक्टर के खिलाफ जांच की मांग

Jayalalithaa Death: आयोग ने जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला, जयललिता के पर्सनल डॉक्टर और शशिकला के रिश्तेदार- डॉ शिवकुमार, पूर्व स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर को दोषी पाया है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 1:47 PM
​Jayalalithaa Death: अरुमुगासामी पैनल ने वीके शशिकला को ठहराया दोषी, आयोग ने की पूर्व मंत्री और डॉक्टर के खिलाफ जांच की मांग
जयललिता की मौत के मामले में अरुमुगासामी पैनल ने वीके शशिकल को ठहराया दोषी

​Jayalalithaa Death: अरुमुगासामी आयोग (Arumugasamy Commission) ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (J Jayalalithaa) की मौत पर अपनी 608 पन्नों की रिपोर्ट जारी कर दी है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पैनल केवल यही निष्कर्ष निकाल सकता है कि वीके शशिकला (VK Sasikala) दोषी हैं।

अपने निष्कर्षों के आधार पर, आयोग ने जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला, जयललिता के पर्सनल डॉक्टर और शशिकला के रिश्तेदार- डॉ शिवकुमार, पूर्व स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर को दोषी पाया है। साथ ही उनकी जांच का अनुरोध किया।

इस रिपोर्ट में जयललिता के भर्ती होने और अस्पताल में उन्हें क्या ट्रीटमेंट दिया गया था, इन सब पहलुओं पर ध्यान दिया गया था। जयललिता को 22 सितंबर 2016 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस रिपोर्ट पर अगस्त में कैबिनेट की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई थी। दो दिन बाद जस्टिस ए अरुमुघस्वामी ने इसे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सौंप दिया था। आयोग की रिपोर्ट मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा के सामने पेश की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें