Jayalalithaa Death: अरुमुगासामी आयोग (Arumugasamy Commission) ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (J Jayalalithaa) की मौत पर अपनी 608 पन्नों की रिपोर्ट जारी कर दी है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पैनल केवल यही निष्कर्ष निकाल सकता है कि वीके शशिकला (VK Sasikala) दोषी हैं।