Get App

Jharkhand Floor Test: हेमंत सोरेन सरकार 'फ्लोर टेस्ट' में पास, 45 वोट के साथ विधानसभा में हासिल किया विश्वास मत

Jharkhand Floor Test: कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन को 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था। 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने से कुछ समय पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2024 पर 1:28 PM
Jharkhand Floor Test: हेमंत सोरेन सरकार 'फ्लोर टेस्ट' में पास, 45 वोट के साथ विधानसभा में हासिल किया विश्वास मत
Jharkhand Floor Test: 45 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया

Jharkhand Floor Test: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली JMM सरकार ने सोमवार (8 जुलाई) को विधानसभा से विपक्ष के वॉकआउट के बीच विश्वास मत हासिल कर लिया। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में 45 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। निर्दलीय सदस्य सरयू राय ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। हेमंत सोरेन ने अपने पूर्ववर्ती चंपई सोरेन के पद से हटने के एक दिन बाद 4 जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन को 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था। 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने से कुछ समय पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 76 विधायक हैं। हेमंत सोरेन ने 3 जुलाई को सरकार बनाने का दावा पेश किया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन ने राज्यपाल को 44 विधायकों की समर्थन सूची सौंपी थी।

हेमंत सोरेन ने तीसरी बार सीएम के तौर पर ली शपथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें