Jharkhand Floor Test: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली JMM सरकार ने सोमवार (8 जुलाई) को विधानसभा से विपक्ष के वॉकआउट के बीच विश्वास मत हासिल कर लिया। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में 45 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। निर्दलीय सदस्य सरयू राय ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। हेमंत सोरेन ने अपने पूर्ववर्ती चंपई सोरेन के पद से हटने के एक दिन बाद 4 जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।