Jharkhand Politics: झारखंड (Jharkhand) में नवगठित चंपई सोरेन (Champai Soren) सरकार के विधानसभा में विश्वास मत (Floor Test) का सामना करने से एक दिन पहले रविवार को JMM के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembram) ने दावा किया कि गलत सलाहकारों से घिरे रहने के चलते हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को जेल जाना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार रात यहां गिरफ्तार किया था।