Get App

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में रोने लगीं तान्या, कुनिका पर भड़के घरवाले, जानें बिग बॉस में आज क्या-क्या हुआ

एपिसोड की शुरुआत कुनिका और तान्या की जोरदार बहस से होती है, जहां कुनिका ने तान्या मित्तल की मां और परिवार को लेकर कुछ बोल दिया था। इस पर नीलम ने तान्या को टोका कि उन्होंने उस समय जवाब देने के बजाय कई दिनों बाद रिएक्शन क्यों दिया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 11:53 PM
Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में रोने लगीं तान्या,  कुनिका पर भड़के घरवाले, जानें बिग बॉस में आज क्या-क्या हुआ
आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: टीवी का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। बिग बॉस के घर में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई देखने को मिल रही है। 'बिग बॉस 19' का तीसरे हफ्ते के पहले दिन घर में काफी ड्रामा देखने को मिला। बिग ने आज घर वालों को टास्क दिया, इस टास्क कंटेस्टेंट्स आपस में ही लड़ पड़े। वहीं किचेन एरिया में तान्या और कुनिका के बीच भी काफी बहसबाजी देखने को मिला। आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में 16वें दिन क्या-क्या हुआ।

इस बार शो में "घरवालों की सरकार" थीम रखी गई है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को फैसले लेने की ताकत दी गई है। अब दो हफ्ते बीतने के बाद कंटेस्टेंट्स अपनी असली शख्सियत दिखाने के लिए तैयार हैं

किचेन में हुआ हंगामा

एपिसोड की शुरुआत कुनिका और तान्या की जोरदार बहस से होती है, जहां कुनिका ने तान्या मित्तल की मां और परिवार को लेकर कुछ बोल दिया था। इस पर नीलम ने तान्या को टोका कि उन्होंने उस समय जवाब देने के बजाय कई दिनों बाद रिएक्शन क्यों दिया। वहीं किचेन में भी हंगामा मच गया, जब शहबाज और जीशान से गलती से गैस खुली रह गई, लेकिन बात यहीं तक नहीं रुकी और घरवालों के बीच तकरार और बढ़ गई। वहीं दूसरी ओर मृदुल ने नतालिया से बातचीत करने की कोशिश की और कहा की वह जब किसी से बात करती है तो उनको अच्छा नहीं लगता है, जिससे नतालिया हैरान रह गईं। इसके बाद नतालिया ने साफ कहा कि वह इस बात से नाराज हैं कि मृदुल ने उनके झगड़े में उनका साथ देने के बजाय अभिषेक का पक्ष लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें