Data Center Stocks: भारत में डेटा सेंटर का तेजी से विस्तार हो रहा है। Avener Capital के मुताबिक, इसकी कैपेसिटी 2030 तक करीब 5 गीगावॉट पहुंचने वाली है, जो 2024 में 1.3 गीगावॉट थी। इस विस्तार के लिए करीब 20 से 22 अरब डॉलर का निवेश आएगा। डेटा सेंटर की मौजूदा मार्केट वैल्यू लगभग 10 अरब डॉलर है। यह बाजार 25% की सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ रहा है। भारत में डेटा सेंटर की लागत काफी कम है, जिससे यह निवेश के लिए सबसे मुफीद जगहों में से एक बन रहा है।