Get App

Data Center Stocks: 2030 तक चार गुना हो जाएगा डेटा सेंटर का बाजार, इन 5 स्टॉक्स पर रखें नजर

Data Center Stocks: भारत का डेटा सेंटर बाजार 2030 तक चार गुना बढ़कर 5 गीगावॉट तक पहुंच सकता है। सरकार की नीतियों, डिजिटलाइजेशन और विदेशी निवेश से इस सेक्टर में तेजी आ रही है। जानिए किन 5 प्रमुख स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 3:43 PM
Data Center Stocks: 2030 तक चार गुना हो जाएगा डेटा सेंटर का बाजार, इन 5 स्टॉक्स पर रखें नजर
Data Center Stocks: डेटा सेंटर की मौजूदा मार्केट वैल्यू लगभग 10 अरब डॉलर है।

Data Center Stocks: भारत में डेटा सेंटर का तेजी से विस्तार हो रहा है। Avener Capital के मुताबिक, इसकी कैपेसिटी 2030 तक करीब 5 गीगावॉट पहुंचने वाली है, जो 2024 में 1.3 गीगावॉट थी। इस विस्तार के लिए करीब 20 से 22 अरब डॉलर का निवेश आएगा। डेटा सेंटर की मौजूदा मार्केट वैल्यू लगभग 10 अरब डॉलर है। यह बाजार 25% की सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ रहा है। भारत में डेटा सेंटर की लागत काफी कम है, जिससे यह निवेश के लिए सबसे मुफीद जगहों में से एक बन रहा है।

डेटा सेंटर बूम के 5 बड़े कारण 

सरकार की पॉलिसी: सरकारी सपोर्ट ने भारत को डेटा सेंटर का हॉटस्पॉट बनाने में अहम भूमिका निभाई है। डिजिटल इंडिया जैसी योजनाएं, डेटा सेंटर को क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा, लोकल डेटा स्टोरेज कानून और जमीन, बिजली व मंजूरी पर मिलने वाली छूट ने भारत की स्थिति को मजबूत किया है।

तेजी से डिजिटलाइजेशन: 85 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर और स्मार्टफोन की बढ़ती पैठ भारत को तेजी से डिजिटल बना रही है। ई-कॉमर्स, फिनटेक, एडटेक, एआई और ओटीटी प्लेटफॉर्म के विस्तार ने बड़े पैमाने पर स्केलेबल डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग को जन्म दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें