एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है। इसे लेकर अब सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में कुछ संवेदनशील कंटेंट है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती। हाल ही में कंगना ने कहा था कि उन्हें और सेंसर बोर्ड के अधिकारियों को धमकी मिल रही है, जिस वजह से उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया।