Get App

Kanwar Yatra Row: यूपी सरकार के 'नेमप्लेट' वाले आदेश का मामला पहुंचा अदालत, सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई

Kanwar Yatra Nameplate Row: मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा रूट पर सभी होटल और दुकानों को अपने मालिकों के नाम लिखने के लिए कहे जाने के कुछ दिन बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को इस विवादित आदेश को पूरे राज्य में लागू करने का ऐलान कर दिया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 21, 2024 पर 10:57 PM
Kanwar Yatra Row: यूपी सरकार के 'नेमप्लेट' वाले आदेश का मामला पहुंचा अदालत, सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई
Kanwar Yatra Row: यूपी सरकार के 'नेमप्लेट' वाले आदेश का मामला पहुंचा अदालत

सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश के खिलाफ याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाली दुकान, होटल और ठेले वालों को अपने मालिकों की नेम प्लेट लगानी होंगी। जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच गैर सरकारी संगठन (NGO) ‘एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स’ की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर सकती है।

मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा रूट (Kanwar Yatra) पर सभी होटल और दुकानों को अपने मालिकों के नाम लिखने के लिए कहे जाने के कुछ दिन बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को इस विवादित आदेश को पूरे राज्य में लागू करने का ऐलान कर दिया है।

NDA में फैसले की आलोचना

इस हफ्ते की शुरुआत में मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से जारी आदेश की विपक्षी दलों और केंद्र में सत्तारूढ़ NDA के कुछ सदस्यों ने आलोचना की है। उनका कहना है कि यह मुस्लिम व्यापारियों को लक्षित करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें