Karnataka Election Results 2023 LIVE News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। अब तक सामने आए रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। चुनाव आयोग के तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस-128, बीजेपी- 66 और जेडी(एस)-22 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं तीन सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं, जिस पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं खबर लिखे जाने तक बीजेपी का खाता नहीं खुला है। इस बीच, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक कल यानी रविवार 14 मई को सुबह बेंगलुरु में बुलाई गई है।
बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं, कांग्रेस को 80 और जनता दल-सेक्युलर को 37 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 38.04 प्रतिशत वोट मिले थे, इसके बाद बीजेपी ने 36.22 फीसदी मत हासिल किए थे। जनता दल सेक्युलर को 18.36 फीसदी मत मिले थे। कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर के कुछ विधायकों द्वारा गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद हालांकि बीजेपी ने सरकार बनाई थी।
न्यूज18 को सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने जीतने वाले उम्मीदवारों से हिल्टन होटल पहुंचने को कहा है। साथ ही वह राज्य के निर्दलीय उम्मीदवारों से भी संपर्क में है। फिलहाल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बार चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन सत्ता की चाबी किसके हाथ लगती है, यह लगभग साफ हो चुका है।
इस चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई, कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और डी. के. शिवकुमार तथा जद (एस) के एच. डी. कुमारस्वामी सहित कई अन्य बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मतगणना राज्य भर के 36 केंद्रों में सुबह आठ बजे शुरू हुई। निर्वाचन अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि राज्य के भावी राजनीतिक परिदृश्य की तस्वीर दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगी।
राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव में 73.19 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था। कांग्रेस भी इस चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है ताकि वह इसका इस्तेमाल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए कर सके।