Karnataka Election 2023: कर्नाटक की दो सीटों पर कड़ा मुकाबला होने की संभावना लग रही है, क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं सिद्धरमैया (Siddaramaiah) और डी के शिवकुमार (D K Shivakumar) के खिलाफ पार्टी के बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। हालांकि, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया बुधवार को इसको लेकर बेफिक्र नजर आए।