Get App

'हिम्मत रखिए, मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए', कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने PM मोदी के '91 गालियों' वाले बयान पर कसा तंज

Karnataka Election 2023: प्रियंका ने प्रधानमंत्री को अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सीख लेने की भी सलाह दी जो ‘देश की खातिर गोली खाने को तैयार हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने शनिवार को कहा कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2023 पर 7:28 PM
'हिम्मत रखिए, मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए', कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने PM मोदी के '91 गालियों' वाले बयान पर कसा तंज
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने PM मोदी के '91 गालियों' वाले बयान पर कसा तंज

Karnataka Election 2023: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गालियों वाले बयान पर रविवार को कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातों को झेलने का साहस दिखाना चाहिए। प्रियंका ने प्रधानमंत्री को अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सीख लेने की भी सलाह दी जो ‘देश की खातिर गोली खाने को तैयार हैं।’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने शनिवार को कहा कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं।

यहां बागलकोट जिले में एक जनसभा में प्रियंका ने प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, "कम से कम वे (91 गालियां) एक चीज में फिट बैठ रहे हैं, अगर आप उनकी तरफ से मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और अगर हम लिस्ट तैयार करना शुरू कर दें, तो हम एक के बाद कई किताबें छाप सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "पिछले दो-तीन दिनों से जो कुछ मैं देख रही हूं, वो अजीब है। मैं कई प्रधानमंत्रियों को देख चुकी हूं। इंदिरा जी (इंदिरा गांधी), उन्होंने इस देश के लिए गोलियां खाईं। राजीव गांधी, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मैंने पीवी नरसिंह राव और मनमोहन सिंह को इस देश के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें