Get App

कर्नाटक चुनाव: यूनिफॉर्म सिविल कोड, 3 मुफ्त सिलेंडर, नंदिनी दूध, BJP ने अपने 'प्रजा प्रणालिका' घोषणापत्र में किए ये वादे

घोषणापत्र में किए गए वादों पर प्रकाश डालते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पार्टी ने लोगों के कल्याण, विकास और रोजगार पर ध्यान केंद्रित किया। पार्टी ने एक हाई लेवल कमेटी की तरफ से दी गई सिफारिशों के आधार पर कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने का वादा किया है, जिसका गठन उसके घोषणापत्र में इस मकसद के लिए किया जाना है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड May 01, 2023 पर 12:47 PM
कर्नाटक चुनाव: यूनिफॉर्म सिविल कोड, 3 मुफ्त सिलेंडर, नंदिनी दूध, BJP ने अपने 'प्रजा प्रणालिका' घोषणापत्र में किए ये वादे
कर्नाटक चुनाव से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। वादों में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करना और कर्नाटक में NRC को लाना शामिल है

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में 'प्रजा प्रणालिका' (praja pranalike) नाम से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे। घोषणापत्र में किए गए वादों पर प्रकाश डालते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पार्टी ने लोगों के कल्याण, विकास और रोजगार पर ध्यान केंद्रित किया।

पार्टी ने एक हाई लेवल कमेटी की तरफ से दी गई सिफारिशों के आधार पर कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने का वादा किया है, जिसका गठन उसके घोषणापत्र में इस मकसद के लिए किया जाना है।

इसने सभी BPL परिवारों को सालाना तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का भी संकल्प लिया। युगाडी, गणेश चतुर्थी और दीपावली जैसे खास मौकों पर BPL परिवारों के लिए खास पोषण स्कीम चलाई जाएगी, जिसके दौरान आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो श्री अन्न राशन किट में शामिल किया जाएगा।

BJP ने धार्मिक कट्टरवाद और आतंक से निपटने के लिए NRC और एक स्पेशल पुलिस विंग बनाने का भी वादा किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें