Global Market: गिफ्ट निफ्टी में आज बढ़त देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 57.50 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा, लेकिन इधर FIIs की कैश और वायदा दोनों में बड़ी बिकवाली रही। एशिया भी मिलाजुला कामकाज हो रहा है।
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में आज बढ़त देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 57.50 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा, लेकिन इधर FIIs की कैश और वायदा दोनों में बड़ी बिकवाली रही। एशिया भी मिलाजुला कामकाज हो रहा है।
अमेरिकी बाजार का हाल
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए । बाजार में निचले स्तरों से आई खरीदारी आई। शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में महंगाई डेटा आने के बाद तेजी रही। Dow Jones 299.97 अंक या 0.65% चढ़कर 46,247.29 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स ने 0.59% की बढ़त के साथ 6,643.70 का स्तर छुआ। Nasdaq Composite 0.44% चढ़कर 22,484.07 पर पहुंचा। यह तेजी तीन दिन की गिरावट के बाद आई, लेकिन पूरे हफ्ते के लिहाज से इंडेक्सेस नीचे ही बंद हुए।
संकट में अमेरिकी सरकार?
आज ट्रंप से क्रांग्रेस के नेता मिलेंगे। मंगलवार को फेडरल फंडिंग खत्म हो रही है। सरकार के पास मिड नवंबर तक के पैसे है। सीनेट में बिल को कम से कम 7 डेमोक्रेटों का समर्थन जरूरी है। डेमोक्रेट हेल्थ सर्विस सब्सिडी को बढ़ाना चाहते हैं। हेल्थ सर्विस बजट में डेमोक्रेट कटौती की बहाली चाहते हैं । रिपब्लिकन बातचीत से पहले बिल पास करवाना चाहते हैं ।
ट्रुथ सोशल पर बोले ट्रंप
हमारे पास मिडिल ईस्ट में ग्रेटनेस के मौके है। सभी लोग किसी विशेष चीज के लिए तैयार है। पहली बार हम इस काम को पूरा करेंगे।
OPEC+ पर सबकी नजर
5 अक्टूबर को OPEC+ की बैठक होगी। नवंबर में भी उत्पादन बढ़ाने को मंजूरी संभव है। 1.37 लाख BPD उत्पादन बढ़ाने को मंजूरी संभव है। अक्टूबर में अनुमान से कम बढ़त को मंजूरी मिली थी । ब्रेंट का भाव सितंबर में अब तक 3% चढ़ चुका है।
इस हफ्ते कहां रहेगी नजर?
फेड के तीन अधिकारियों का भाषण आज है। निवेशक अब RBA की पॉलिसी मीटिंग, ग्लोबल महंगाई ट्रेंड और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखेंगे। जापान में हाल की रैली के बाद मुनाफावसूली जारी रह सकती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और कोरिया जैसे बाजार मजबूत घरेलू संकेतों से सपोर्ट पा सकते हैं। US ऑटो बिक्री, US कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के भी आंकड़े बुधवार को आएंगे। जॉबलेस क्लेम, फैक्ट्री ऑर्डर के आंकड़े गुरुवार को है। नॉन-फार्म पेरोल, सर्विस PMI के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 57.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 45,037.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 26,478.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.27 फीसदी की बढ़त दिखा रहा। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 3,832.90 के स्तर पर दिख रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।