Get App

Suryakumar Yadav: सूर्या का 'गैर-जरूरी' रिव्यू, वसीम अकरम ने भारतीय कप्तान SKY को किस बात के लिए लगाई फटकार? जानिए

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार ने अपनी मैच फीस भारतीय सेना को दान कर दी। लेकिन इस दौरान आगा ने भारतीय कप्तान पर सार्वजनिक रूप से हाथ न मिलाने, बल्कि केवल निजी तौर पर ऐसा करने को लेकर उनकी आलोचना भी की

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 9:58 AM
Suryakumar Yadav: सूर्या का 'गैर-जरूरी' रिव्यू, वसीम अकरम ने भारतीय कप्तान SKY को किस बात के लिए लगाई फटकार? जानिए
सूर्यकुमार यादव के एक रिव्यू पर वसीम अकरम ने कहा, 'यह पूरी तरह से गैर-जरूरी था'

India vs Pak: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने बल्लेबाजी से इतर एक और कारण से सुर्खियों में आ गए। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने दुबई में पाकिस्तान की पारी के दौरान 'मैदान में बाधा डालने' के लिए डीआरएस मांगने के उनके फैसले पर सवाल उठाया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा वाकया।

सलमान आगा को थ्रो मारने पर हुआ विवाद

विवाद की यह चिंगारी 16वें ओवर में भड़की, जब सलमान आगा ने अक्षर पटेल की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेला और तेजी से दूसरा रन लेने के लिए भागे। गेंद को रोकने के लिए सूर्या ने डाइव लगाई, पहले तो गेंद फंबल हुई फिर उन्होंने उसे विकेट कीपर की तरफ फेंका। उनका यह थ्रो आगा को लगा, जब वह दूसरा रन पूरा कर रहे थे। सूर्यकुमार ने तुरंत अंपायरों से 'मैदान में बाधा' की जांच करने के लिए कहा। हालांकि, रिप्ले में साफ दिखा कि आगा ने सीधे दौड़ लगाई थी और वो जानबूझकर गेंद से नहीं टकराए थे। तीसरे अंपायर ने तुरंत किसी भी तरह के फाउल प्ले की संभावना को खारिज कर दिया और बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया।

यह पूरी तरह से गैर-जरूरी था: अकरम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें