प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को विवादास्पद कच्चातिवु द्वीप (Katchatheevu Island) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला, जिसे 1974 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को सौंप दिया था। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले कच्चातिवु द्वीप को लेकर बहस इस समय तमिलनाडु की राजनीति और उसके बाहर भी गर्म है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया कि कैसे 'संवेदनहीनता' ने बेरहमी से कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया, जिसने हर भारतीय को नाराज कर दिया और लोगों के मन में फिर से पक्का हुआ, हम कभी भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते।"