Get App

Katchatheevu Island: लोकसभा चुनाव से पहले क्यों उठा कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा, क्या है इसका पूरा इतिहास?

Katchatheevu Island: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘X’ पर एक खबर शेयर करते हुए कहा, ‘‘आंखें खोलने वाली और चौंका देने वाली खबर। नए तथ्यों से पता चलता है कि कांग्रेस ने कैसे संवेदनाहीन ढंग से कच्चातिवु दे दिया था। इससे प्रत्येक भारतीय नाराज है और लोगों के दिमाग में यह बात बैठ गयी है कि हम कभी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2024 पर 4:54 PM
Katchatheevu Island: लोकसभा चुनाव से पहले क्यों उठा कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा, क्या है इसका पूरा इतिहास?
Katchatheevu Island: लोकसभा चुनाव से पहले क्यों उठा कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को विवादास्पद कच्चातिवु द्वीप (Katchatheevu Island) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला, जिसे 1974 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को सौंप दिया था। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले कच्चातिवु द्वीप को लेकर बहस इस समय तमिलनाडु की राजनीति और उसके बाहर भी गर्म है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया कि कैसे 'संवेदनहीनता' ने बेरहमी से कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया, जिसने हर भारतीय को नाराज कर दिया और लोगों के मन में फिर से पक्का हुआ, हम कभी भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते।"

उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस ने यह निर्णय क्यों लिया। रिपोर्ट में तमिलनाडु BJP प्रमुख के अन्नामलाई का जिक्र है, जिन्होंने एक RTI के जरिए दस्तावेज हासिल किए, जिससे पता चला कि कैसे श्रीलंका ने दावों के आधार पर भारतीय तट से लगभग 20 Km दूर 1.9 वर्ग Km की जमीन पर अपना दावा किया और दशकों तक भारत इसका विरोध करता रहा।

BJP जिला अध्यक्ष ने पाक जलसंधि में इस द्वीप को पड़ोसी देश श्रीलंका को सौंपने के 1974 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार के फैसले को लेकर जानकारियां मांगी थी।

खबर में उस मुद्दे पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की टिप्पणियों का भी जिक्र है, जो भारत और श्रीलंका के बीच विवाद की जड़ रहा है। नेहरू ने कथित तौर पर कहा था कि उन्हें इस द्वीप पर अपना दावा छोड़ने में कोई झिझक नहीं होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें