देश की राजधानी दिल्ली में चुनावों की चर्चा है। हर गुली नुक्कड़ पर नेताओं की सभाएं हो रही हैंष जहां देखो वहीं सफेदपोश नजर आ रहे हैं। इसबीच राजधानी दिल्ली में कुर्ता-पायजामा सिलाने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है। आलम यह है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार से लेकर उनके परिचित, रिश्तेदारों तक पर नेतागिरी का सुरूर छाया हुआ है। इसकी वजह से बाजारों में कुर्ता पायजामा सिलवाने की डिमांड बढ़ गई है। दावा है कि जो कुर्ता-पायजामा तीन से चार दिन में सिल कर देते थे। अब उसकी वेटिंग एक हफ्ते हो गई है। उधर, प्रचार सामग्री ने भी रफ्तार पकड़ी है।