Lok Sabha Elections 2024: टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब राजनीतिक पार्टियां भी खूब इस्तेमाल कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party -BJP) ने अब टेक्नोलॉजी का हाथ पकड़कर तेजी से विकसित होती दुनिया के साथ कदमताल कर रही है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से हाईटेक हो गई है। लोकसभा चुनाव को काफी कम समय रह गया है। इस बीच बीजेपी इस रण में अब Artificial Intelligence (AI) के जरिए जन-जन तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। AI के जरिए पीएम मोदी के भाषण 8 भाषाओं में प्रसारित हो रहे हैं।
भाजपा की चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को बांग्ला, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, ओडिया, मराठी और मलयालम भाषाओं में प्रसारित- किया गया है। इसमें AI के जरिए डबिंग की गई है।
BJP ने बनाए अलग अलग अकाउंट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए PM मोदी के संबोधन को आठ भाषाओं में टेलिकास्ट किया जा रहा है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अलग अलग अकाउंट बनाए हैं। ये अकाउंट बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलगु , पंजाबी, ओडिया, मराठी और मलयालम भाषाओं के लिए बनाए गए हैं। पीएम मोदी टेक्नोलॉजी को हमेशा यागे रखना चाहते हैं। वो आधुनिक जरूरतों को समझते हुए टेक्नोलॉजी के साथ कदमताल करते हे पीछे नहीं हटते हैं। कई भाषाओं में उनके वीडियो पोस्ट किए गए हैं। जिसमें अब देश के नागरिक हिंदी के अलावा मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड जैसी अन्य भाषाओं में उनके भाषण सुन सकते हैं। बीजेपी का कहना है कि अलग-अलग भाषाओं में पीएम के भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी।
पीएम के भाषण में AI इस्तेमाल पहली बार नहीं है
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेशन करना कोई पहली बार नहीं है। पिछले साल दिसंबर महीने की 18 तारीख को काशी में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का एआई के जरिए तमिल अनुवाद किया गया था।