Get App

राहुल गांधी ने बताया स्पीकर पद को लेकर सरकार से कहां बिगड़ी बात, इस शर्त के साथ समर्थन देने को हैं तैयार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, "मोदी जी कह रहे हैं कि विपक्ष को रचनात्मक सहयोग देना चाहिए, लेकिन हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है। (सरकार की) नीयत साफ नहीं है।" इस खींचतान के बाद कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश ने मंगलवार को इस पद के लिए विपक्ष की ओर से नामांकन दाखिल कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 12:50 PM
राहुल गांधी ने बताया स्पीकर पद को लेकर सरकार से कहां बिगड़ी बात, इस शर्त के साथ समर्थन देने को हैं तैयार
राहुल गांधी ने बताया स्पीकर पद को लेकर सरकार से कहां बिगड़ी बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा रही है और अगर नरेंद्र मोदी सरकार इस परंपरा का पालन करती है, तो पूरा विपक्ष सदन के अध्यक्ष के चुनाव में सरकार का समर्थन करेगा। उन्होंने संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया था और फिर से फोन करने की बात की थी, लेकिन अब तक उनका फोन नहीं आया।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का अपमान किया जा रहा है।

सरकार की नीयत साफ नहीं है: राहुल

उन्होंने कहा, "राजनाथ सिंह जी ने खड़गे जी को फोन किया और कहा कि अध्यक्ष (पद के उम्मीदवार) का समर्थन करिए। पूरे विपक्ष ने कहा है कि हम लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए सरकार की ओर से चुने गए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा है कि सदन के उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। राजनाथ जी ने कल शाम कहा था कि वह खड़गे जी को फिर फोन करेंगे। अभी तक खड़गे जी को उनका वापस फोन नहीं आया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें