Love Jihad Cases: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार (4 अगस्त) को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही 'लव जिहाद' के मामलों में आजीवन कारावास की सजा के लिए नया कानून लाएगी। पीटीआई के अनुसार, गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए शर्मा ने 'लव जिहाद' के मामलों में उम्रकैद को अनिवार्य करने वाले कानून की योजना का खुलासा किया। राज्य बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में सीएम शर्मा ने कहा, "हमने चुनाव के दौरान 'लव जिहाद' के बारे में बात की थी। हम जल्द ही एक कानून लाएंगे, जिसमें ऐसे मामलों में आजीवन कारावास की सजा होगी।"