Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे भले ही अभी इसकी कोई अधिकारिक घोषणा ना हुई हो, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में कौन सा मंत्रालय किसके पास जाएगा उसपर चर्चा शुरू हो गई है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सीएम के पद के साथ ही मंत्रिमंडल को लेकर भी प्रदेश सहित पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई थी। बीच में खबर ये भी आई थी कि एकनाथ शिंदे थोड़े नाराज चल रहे हैं लेकिन शिंदे ने बुधवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन अफवाहों को खत्म कर दिया था।
