Get App

महाराष्ट्र में सीएम पद पर सहमती, अब मंत्रालय पर सस्पेंस, जानिए किसके हिस्से में जाएगा कौन सा मंत्रालय

Maharashtra Election: बीते बुधवार को एकनाथ शिंदे के प्रेस कॉन्फेंस से बहुत हद तक महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया था लेकिन मंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस जारी है। इसी बीच सीएम पद की घोषणा से पहले ही मंत्रालय को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। खबर है कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुती गठबंधन ने कैबिनेट बंटवारे के लिए 21-12-9 का फॉर्मूला तैयार किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 7:46 PM
महाराष्ट्र में सीएम पद पर सहमती, अब मंत्रालय पर सस्पेंस, जानिए किसके हिस्से में जाएगा कौन सा मंत्रालय
बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुती गठबंधन ने कैबिनेट बंटवारे के लिए 21-12-9 का फॉर्मूला तैयार किया है। (Image- PTI)

Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे भले ही अभी इसकी कोई अधिकारिक घोषणा ना हुई हो, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में कौन सा मंत्रालय किसके पास जाएगा उसपर चर्चा शुरू हो गई है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सीएम के पद के साथ ही मंत्रिमंडल को लेकर भी प्रदेश सहित पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई थी। बीच में खबर ये भी आई थी कि एकनाथ शिंदे थोड़े नाराज चल रहे हैं लेकिन शिंदे ने बुधवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन अफवाहों को खत्म कर दिया था।

अब लोगों की नजर राज्य में कैबिनेट पदों के बंटवारे पर टिकी है। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में अधिकतम मुख्यमंत्री सहित 43 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में खबर है कि सत्ताधारी महायुती गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी 21 मंत्रालय अपने पास रख सकती है तो वहीं एकनाथ शिंदे 12 और अजित पवार को 9 मंत्री पद मिल सकते हैं।

एकनाथ शिंदे को मिल सकते हैं तीन बड़े मंत्रालय

जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी छोड़ने के बदले तीन बड़े मंत्रालय के साथ 12 मंत्री पद मिल सकते हैं। खबर है कि शिंद की शिवसेना को शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन जैसे मंत्रालय मिल सकते हैं। वहीं पिछले सरकार में अजित पवार के पास वित्त मंत्रालय का जिम्मा था। उनपर आरोप लग रहे थे कि इसका उन्होंने गलत इस्तेमाल किया है, जिसके लेकर भाजपा और शिवसेना के विधायकों के नाराजगी की भी खबरें थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें