Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के तहत रविवार को शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) पार्टी में विभाजन की स्थिति पैदा करते हुए एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बन गए। इस कदम ने उनके चाचा शरद पवार को चौंका दिया है, जिन्होंने 24 साल पहले पार्टी की स्थापना की थी। दक्षिण मुंबई के राजभवन में आयोजित समारोह में NCP के आठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने वाले अजित पवार का उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 40 से अधिक विधायक और करीब 6 विधान पार्षद (MLC) समर्थन कर रहे हैं।