23 नवंबर को जैसे ही भाजपा गठबंधन महायुती को बहुमत मिला तब से ही इस बात पर बहस शुरू हो गई थी कि प्रदेश के अगले सीएम कौन होंगे। क्या एकनाथ शिंदे ही सीएम पद पर बने रहेंगे या फिर महाराष्ट्र की कमान बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस के हाथों में जा सकती है। जिस कारण लगातार इस सवाल पर सस्पेस बना हुआ था, जो अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा आप जो भी फैसला लेंगे, मैं उस फैसलों को स्वीकार करूंगा। वहीं इसके साथ ही शिंदे ने कहा है कि उन्होंने अमित शाह और मोदी से कहा कि वे कभी भी बाधा नहीं बनेंगे।