Mallikarjun Kharge 2 years of Congress chief: "देश के लोगों ने सत्ताधारी पार्टी के तानाशाही और अलोकतांत्रिक तरीकों के खिलाफ आवाज उठाई है। यह बीते 10 वर्षों के दौरान हुई राजनीति का निर्णायक बहिष्कार है। यह विभाजनकारी, नफरती और ध्रुवीकरण की राजनीति का बहिष्कार है।" कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं में जोश भरने के लिए ये बातें कही थीं। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत की उम्मीद थी, लेकिन विपक्षी गठबंधन उसे 240 पर धकेलने में कामयाब रहा था।
