'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी': अमित शाह और योगी के महाकुंभ स्नान पर ये क्या बोल गए खड़गे? BJP ने बताया हिंदू विरोधी

Maha Kumbh 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने विवादित टिप्पणी की। कुछ शीर्ष संतों के साथ शाह ने सोमवार दोपहर करीब एक बजे डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अलग से डुबकी लगाई

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 6:07 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक रैली के दौरान पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी?

Mallikarjun Kharge Dig at Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (27 जनवरी) को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके थोड़ी देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक रैली के दौरान पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी? उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं में कैमरे के समक्ष डुबकी लगाने की होड़ मची है। खड़गे के इस बयान पर बवाल मच गया है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को 'हिंदू विरोधी' करार दिया है।

मध्य प्रदेश के इस शहर में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि बीजेपी नेता तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न लगे (अच्छी तरह से फिल्माया न जा सके)। हालांकि उन्होंने जोर दिया कि वह यह कहकर किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को उनकी टिप्पणी से ठेस पहुंची हो तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

पीटीआई के मुताबिक खड़गे ने कहा, "(नरेंद्रद्र) मोदी के झूठे वादों के जाल में मत फंसिए। क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं।"


कांग्रेस प्रमुख ने आगे कहा, "लेकिन मुझे बताइए, जब एक बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं और (गंगा में) डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं।"

उन्होंने कहा कि वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न दिखने लगे। खड़गे ने कहा, "ऐसे लोग देश का भला नहीं कर सकते। हमारी आस्था भगवान में है, लोग हर दिन घर में पूजा करते हैं। सभी महिलाएं पूजा करने के बाद अपने घरों से बाहर निकलती हैं। इसमें कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन हमें धर्म के नाम पर गरीबों के शोषण से समस्या है।"

अमित शाह द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस प्रमुख की यह टिप्पणी आई। कुछ शीर्ष संतों के साथ शाह ने दोपहर करीब एक बजे डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अलग से डुबकी लगाई। गृह मंत्री ने जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज और कुछ अन्य शीर्ष संतों के साथ बातचीत भी की।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, ICC प्रमुख जय शाह भी रहे मौजूद

BJP ने किया पलटवार

BJP नेता संबित पात्रा ने अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी का तुरंत जवाब देते हुए इस पुरानी पार्टी को 'हिंदू विरोधी' करार दिया। पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "सनातन के खिलाफ इस तरह का बयान बेहद शर्मनाक है। कांग्रेस हिंदुओं और सनातन की भावनाओं का मजाक उड़ा रही है। पूरी कांग्रेस को खड़गे की टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।" इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी खड़गे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कांग्रेस हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों करती है?"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 27, 2025 5:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।