Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, ICC प्रमुख जय शाह भी रहे मौजूद

Maha Kumbh Mela 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (27 जनवरी) को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक महाकुंभ में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे। अपने दौरे के दौरान शाह ने संतों के साथ गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई और संतों से मुलाकात भी की

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
Maha Kumbh Mela 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार दोपहर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया

Maha Kumbh Mela 2025: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार (27 जनवरी) को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में संतों के मंत्रोच्चार के बीच आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। वे केंद्रीय गृह मंत्री के साथ हैं जो पवित्र स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री शाह सोमवार को महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे।

अमित शाह ने अपने परिवार के साथ, कई संतों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर 'आरती' की। महाकुंभ मीडिया सेंटर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शाह बड़े हनुमान जी मंदिर और अभयवट के दर्शन भी करेंगे। अमित शाह के साथ उनके बेटे एवं ICC के अध्यक्ष जय शाह ने भी महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम के घाट में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई।

इस दौरान संतों ने जय शाह के बेटे को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही जय शाह ने भगवान हनुमान जी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने किया। बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भी एयरपोर्ट पर शाह का स्वागत किया।


दोपहर करीब 12 बजे शाह गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर अरैल स्थित वीआईपी घाट पहुंचे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ अमित शाह ने जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि जी महाराज और कुछ अन्य शीर्ष संतों के साथ एक तैरते हुए घाट पर बातचीत की।

शाह के दौरे के दौरान मेला क्षेत्र और प्रयागराज में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मेला क्षेत्र को पूरी तरह से वाहनों की एंट्री रोक गया था। वहीं प्रयागराज शहर में कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों पर असर पड़ा।

इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्‍सुकता प्रकट की। शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।"

उन्होंने आगे कहा, "आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।" बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी प्रयागराज जाने की प्लान है।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, संगम में लगाई 11 पवित्र डुबकी, योगी सरकार से कर दी बड़ी मांग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।