पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने BJP के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' को राज्य को बदनाम करने की साजिश बताया और आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारना चाहती है। साथ ही CM ने ये भी ऐलान किया कि बलात्कारियों को मौत की सजा देना के लिए विधानसभा से एक विधेयक भी पास कराया जाएगा।