Get App

BJP के 'बंगाल बंद' के बीच ममता बनर्जी ने खेल दिया दांव! बलात्कारियों को फांसी देने के लिए लाया जाएगा कानून

BJP Bengal Bandh: कोलकाता में TMC छात्र विंग की एक रैली में ममता बनर्जी ने बोलते हुए कहा, "हमने यह दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 28, 2024 पर 2:10 PM
BJP के 'बंगाल बंद' के बीच ममता बनर्जी ने खेल दिया दांव! बलात्कारियों को फांसी देने के लिए लाया जाएगा कानून
BJP के 'बंगाल बंद' के बीच ममता बनर्जी ने खेल दिया दांव!

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने BJP के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' को राज्य को बदनाम करने की साजिश बताया और आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारना चाहती है। साथ ही CM ने ये भी ऐलान किया कि बलात्कारियों को मौत की सजा देना के लिए विधानसभा से एक विधेयक भी पास कराया जाएगा।

कोलकाता में TMC छात्र विंग की एक रैली में ममता बनर्जी ने बोलते हुए कहा, "हमने यह दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।"

BJP ने कभी UP, MP CM के इस्तीफे क्यों नहीं मांगे?

उन्होंने कहा कि बीजेपी के बंद का मकसद बंगाल को बदनाम करना है। वह आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें