Get App

Manipur Election Voting: मणिपुर में पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग जारी, CM बीरेन सिंह ने किया मतदान

Manipur Election Voting: मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इसमें 173 उम्मीदवार मैदान में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2022 पर 11:53 AM
Manipur Election Voting: मणिपुर में पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग जारी, CM बीरेन सिंह ने किया मतदान
मणिपुर में पहले चरण में 38 विधानसभा सीट पर आज हो रहा है मतदान

उत्तर प्रदेश में पांच चरणों, जबकि उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में सभी चरणों के बाद अब मणिपुर में पहले फेज की आज वोटिंग हो रही है। दूसरे फेज की वोटिंग पांच मार्च को होगी। मणिपुर में कुल 60 विधान सभा सीटें हैं। पहले फेज में 38 और दूसरे फेज में 22 सीटों पर मतदान होगा। राज्य में कुल 265 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं। जिसमें पहले चरण में 173 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं, इनमें 15 महिलाएं भी शामिल हैं।

इन 38 सीट में थोंगजु, आंद्रो, लमलाई, खुराई, कैराव, राजधानी इम्फाल, सेकमई, नमबोल, मौइरेंग, कुंभी और सैकुल आदि सीट शामिल हैं। मणिपुर के विधानसभा चुनाव में ड्रग्स तस्करी, आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पॉवर एक्ट (AFSPA), महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे अहम हैं और इन चुनावी मुद्दों को लेकर BJP और कांग्रेस आमने-सामने हैं।

BJP की ओर से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और त्रिपुरा के सीएम बिपल्ब कुमार देव ने मोर्चा संभाला है। वहीं कांग्रेस के लिए मणिपुर में प्रचार अभियान की कमान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने संभाली है। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9.30 मे तक 8.94 फीसदी मतदान हुआ। लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। राज्य के सीएम और राज्यपाल ने भी मतदान किया। सूबे के राज्यपाल ला गणेशन ने कहा है कि मैं मणिपुर के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें क्योंकि हमारे देश में लोकतंत्र प्रचलित है और लोकतंत्र की निशानी चुनाव है।

Assembly polls : अगले 5 साल में हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को देंगे रोजगार, योगी आदित्यनाथ का ऐलान

वहीं राज्य के सीएम एन. बीरेन सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 75 फीसदी लोग BJP और मुझे वोट देंगे। BJP पहले चरण में 38 में से कम से कम 30 सीटों की उम्मीद कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें