Get App

Lok Sabha Elections : मणिपुर में कांग्रेस समेत इन पार्टियों ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Manipur Lok Sabha Elections : भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होगा। जबकि वोटों की गिनती पूरे देश में 4 जून को होगी। यहां हमने उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2024 पर 1:41 PM
Lok Sabha Elections : मणिपुर में कांग्रेस समेत इन पार्टियों ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अलग-अलग राज्यों में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

Manipur Lok Sabha Elections : 18वीं लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई में होने वाले हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अलग-अलग राज्यों में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। मणिपुर की बात करें तो यहां दो लोकसभा सीटें हैं- इनर मणिपुर लोकसभा सीट और आउटर मणिपुर लोकसभा सीट। इनर मणिपुर लोकसभा सीट से इस समय आरके रंजन सिंह भाजपा से सांसद हैं। वहीं, 2019 में आउटर मणिपुर से नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) से लोरहो एस. फोजे ने जीत हासिल की थी। राज्य में प्रमुख राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और आगामी संसदीय चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए रणनीति बना रहे हैं।

Manipur में कब होंगे चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे। वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी, जो कि 1 जून तक चलेगी। वहीं, मतगणना 4 जून को होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक मणिपुर में पिछली बार की तरह इस बार भी दो चरणों में मतदान होंगे। इनर मणिपुर सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा, जबकि आउटर मणिपुर सीट पर दो चरणों में मतदान होगा - कुछ हिस्सों में 19 अप्रैल को और बाकी हिस्सों में 26 अप्रैल को।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें