Manipur Lok Sabha Elections : 18वीं लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई में होने वाले हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अलग-अलग राज्यों में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। मणिपुर की बात करें तो यहां दो लोकसभा सीटें हैं- इनर मणिपुर लोकसभा सीट और आउटर मणिपुर लोकसभा सीट। इनर मणिपुर लोकसभा सीट से इस समय आरके रंजन सिंह भाजपा से सांसद हैं। वहीं, 2019 में आउटर मणिपुर से नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) से लोरहो एस. फोजे ने जीत हासिल की थी। राज्य में प्रमुख राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और आगामी संसदीय चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए रणनीति बना रहे हैं।