पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा है कि जम्मू कश्मीर जब आतंकवाद की चपेट में था, तब पाकिस्तान ने नागरिक समाज के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं में घुसपैठ की थी। मुख्यधारा की पार्टियां राजनीतिक लाभ के लिए आतंकी नेटवर्क के नेताओं को पाल रही थीं। IIM जम्मू में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं के लिए मारे गए आतंकवादियों के घरों का दौरा करना और खुलआम उनके प्रति सहानुभूति जताना एक आम बात हो गई थी। उनके इस बयान से अब एक राजनीतिक बवाल मच गया है।
