केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने गरीबों को राहत देने के लिए मुफ्त खाद्यान्न कार्यक्रम प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को छह महीने के लिए इस साल सितंबर तक बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि सरकार ने इस योजना को सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया है।