Get App

गरीबों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 30 सितंबर तक इस योजना के तहत ले सकते हैं मुफ्त राशन

PMGKAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2022 पर 8:07 PM
गरीबों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 30 सितंबर तक इस योजना के तहत ले सकते हैं मुफ्त राशन
गरीबों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 30 सितंबर तक इस योजना के तहत ले सकते हैं मुफ्त राशन (FILE PHOTO)

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने गरीबों को राहत देने के लिए मुफ्त खाद्यान्न कार्यक्रम प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को छह महीने के लिए इस साल सितंबर तक बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि सरकार ने इस योजना को सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया है।

PM मोदी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।"

उन्होंने ट्वीट किया, COVID-19 महामारी के खात्मे के बावजूद योजना का विस्तार मोदी सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।

पिछले सालों से चल रहे PMGKAY कार्यक्रम के तहत सरकार सरकारी खजाने में 3.4 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1,003 लाख टन खाने की सामग्री वितरित करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें