Get App

डेरेक ओ ब्रायन मानसून सत्र से सस्पेंड! निलंबन के आधे घंटे बाद दोबारा लौटे TMC सांसद

Derek O Brien: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को अभद्र आचरण और चेयरमैन के निर्देशों की अवहेलना करने को लेकर बाकी बचे हुए मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है। चेयरमैन ने डेरेक का नाम लेकर चेताया। फिर नेता सदन पीयूष गोयल ने डेरेक ओ ब्रायन को शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश कर दिया। चेयरमैन ने सोमवार को भी दिल्ली सेवा बिल पर बहस के दौरान डेरेक की खिंचाई की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 4:34 PM
डेरेक ओ ब्रायन मानसून सत्र से सस्पेंड! निलंबन के आधे घंटे बाद दोबारा लौटे TMC सांसद
Derek O'Brien suspended: राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को शेष संसद सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien suspended) को अभद्र आचरण और चेयरमैन के निर्देशों की अवहेलना करने को लेकर बाकी बचे हुए मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है। सदन में सूचीबद्ध एजेंडा उठाए जाने के बाद, सभापति जगदीप धनखड़ ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों से मांग की और कहा कि यह एजेंडे में था, लेकिन फलीभूत नहीं हुआ है। सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह की उपलब्धता का पता करेंगे और विपक्षी सदस्य चाहते हैं तो इस पर चर्चा 12 बजे होगी।

सभापति ने कहा कि मणिपुर की स्थिति पर चर्चा ढाई घंटे से ज्यादा चल सकती है, जिसका संकेत सरकार एवं गृहमंत्री ने दिया है। डेरेक ओ ब्रायन औचित्य के सवाल का मुद्दा उठाने के लिए खड़े हुए। इस दौरान सभापति ने उन्हें चेताया कि वह औचित्य के प्रश्न के अलावा कुछ भी न कहें।

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने साफ तौर से नियम 267 के तहत चर्चा के लिए विपक्षी दलों द्वारा दिए गए नोटिस का जिक्र किया। इस पर चेयरमैन ने डेरेक का नाम लेकर फिर से चेताया। फिर नेता सदन पीयूष गोयल ने डेरेक ओ ब्रायन को शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें