MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे केंद्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में उतारने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर संशय को बरकरार रखा है। इस कदम के जरिए पार्टी ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि ‘मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी’ का रास्ता खुला रहेगा और साथ ही कार्यकर्ताओं को संगठित करने और गुटबाजी पर लगाम कसने की कोशिश भी जारी रहेगी।