Get App

MP Election 2023: तीन केंद्रीय मंत्रियों, चार सांसदों को मध्य प्रदेश में उम्मीदवार बनाकर BJP ने दिए कई संकेत

MP Election 2023: तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा चार सांसदों और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला इस बात की ओर भी इशारा करता है कि बीजेपी को कांग्रेस से इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिल रही है और कहीं ना कहीं राज्य में सबसे लंबे तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का प्रभाव भी सत्ता विरोधी लहर को कम करने में सफल नहीं रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 8:22 PM
MP Election 2023: तीन केंद्रीय मंत्रियों, चार सांसदों को मध्य प्रदेश में उम्मीदवार बनाकर BJP ने दिए कई संकेत
MP Election 2023: तीन केंद्रीय मंत्रियों, चार सांसदों को मध्य प्रदेश में उम्मीदवार बनाकर BJP ने दिए कई संकेत

MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे केंद्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में उतारने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर संशय को बरकरार रखा है। इस कदम के जरिए पार्टी ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि ‘मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी’ का रास्ता खुला रहेगा और साथ ही कार्यकर्ताओं को संगठित करने और गुटबाजी पर लगाम कसने की कोशिश भी जारी रहेगी।

तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा चार सांसदों और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला इस बात की ओर भी इशारा करता है कि बीजेपी को कांग्रेस से इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिल रही है और कहीं ना कहीं राज्य में सबसे लंबे तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का प्रभाव भी सत्ता विरोधी लहर को कम करने में सफल नहीं रहा है।

अपने-अपने क्षेत्र में दबदबा रखते हैं मैदान में उतरे सांसद और मंत्री

सत्ता बचाए रखने की अपनी कोशिश के तहत बीजेपी ने जिन केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उम्मीदवार बनाया है, उनका अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभाव भी है। मसलन, तोमर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में प्रभाव रखते हैं, वहीं पटेल लंबे समय से महाकौशल क्षेत्र में पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे हैं। इसी तरह कुलस्ते का जनजातीय क्षेत्रों (महाकौशल) में प्रभाव है, तो विजयवर्गीय मालवा-निमाड़ क्षेत्र में पार्टी के प्रमुख चेहरे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें