कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सोमवार को पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है। सिद्धू रोड रेज के एक मामले में एक साल की सजा काटने के लिए जेल में बंद हैं। 58 साल के पूर्व क्रिकेटर ने शुक्रवार को एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और बाद में उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।