Get App

Navjot Singh Sidhu: जेल की दाल-रोटी नहीं खा सकते सिद्धू! स्पेशल डाइट की मांग, ले जाना पड़ा अस्पताल

सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि सिद्धू ने जेल में स्पेशल डाइट की मांग की है और डॉक्टरों का एक बोर्ड अस्पताल में सिद्धू की गहन स्वास्थ्य जांच करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2022 पर 1:36 PM
Navjot Singh Sidhu: जेल की दाल-रोटी नहीं खा सकते सिद्धू! स्पेशल डाइट की मांग, ले जाना पड़ा अस्पताल
जेल की दाल-रोटी नहीं खा सकते सिद्धू

कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सोमवार को पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है। सिद्धू रोड रेज के एक मामले में एक साल की सजा काटने के लिए जेल में बंद हैं। 58 साल के पूर्व क्रिकेटर ने शुक्रवार को एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और बाद में उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।

1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी। मतलब कि सिद्धू सजा के दौरान जेल में काम भी करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू को यहां सेंट्रल जेल में बैरक नंबर 10 में रखा गया है और जेल में पहली रात उन्होंने डिनर नहीं किया। नेता को चार और कैदियों के साथ बैरक में रखा गया है। पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू जेल में कैदी नंबर 1,37,683 हैं।

क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि सिद्धू ने जेल में स्पेशल डाइट की मांग की है और डॉक्टरों का एक बोर्ड अस्पताल में सिद्धू की गहन स्वास्थ्य जांच करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें