Get App

Rising Bharat Summit: 'नीयत सही, तो काम सही' PM मोदी ने भ्रष्टाचार पर विपक्ष को घेरा, बताया- 10 सालों कैसे बदला भारत

News18 Rising Bharat Summit में PM मोदी ने कहा कि हम अगले 25 साल का रोडमैप बना रहे हैं और अपने तीसरे टर्म के पहले 100 दिन का प्लान भी बना रहे हैं। दूसरी तरफ, जो हमारे विरोधी हैं वो भी नए कीर्तिमान बना रहे हैं। आज ही उन्होंने मोदी को 104वीं गाली दी है। औरंगजेब कह कर नवाजा गया है, मोदी की खोपड़ी उड़ाने का ऐलान किया गया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 9:12 PM
Rising Bharat Summit: 'नीयत सही, तो काम सही' PM मोदी ने भ्रष्टाचार पर विपक्ष को घेरा, बताया- 10 सालों कैसे बदला भारत
Rising Bharat Summit: नेटवर्क18 के Rising Bharat Summit में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

Rising Bharat Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि ये नया भारत आतंक के जख्म को नहीं सहता है, बल्कि आतंक के जख्म देने वालों को पूरी ताकत से सबक भी सीखाता है। नेटवर्क18 के Rising Bharat Summit में प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंक के सरगना हो या विकास और शांति की चाहत रखने वाले देश हों, सबने 'Rising Bharat' अनुभव किया है। जो हमें आतंकी हमलों के जख्म देते थे, उनकी क्या हालत है ये देशवासी भी देख रहे हैं और दुनिया भी देख रही है।

उन्होंने कहा, "सरकार पिछले 10 साल के अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है। हम अगले 25 साल का रोडमैप बना रहे हैं। हम अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के लिए भी योजना बना रहे हैं।"

'21वीं सदी को भारत की सदी मानता है विश्व'

PM मोदी ने कहा, "आज पूरा विश्व 21वीं सदी को भारत की सदी मानता है। बड़ी-बड़ी रेटिंग एजेंसियां ​​और अर्थशास्त्री उभरते भारत को लेकर आश्वस्त हैं। ऐसा क्यों है कि वे कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी दुनिया देख रही है कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने कैसे बड़े बदलाव लाए हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें