Rising Bharat Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि ये नया भारत आतंक के जख्म को नहीं सहता है, बल्कि आतंक के जख्म देने वालों को पूरी ताकत से सबक भी सीखाता है। नेटवर्क18 के Rising Bharat Summit में प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंक के सरगना हो या विकास और शांति की चाहत रखने वाले देश हों, सबने 'Rising Bharat' अनुभव किया है। जो हमें आतंकी हमलों के जख्म देते थे, उनकी क्या हालत है ये देशवासी भी देख रहे हैं और दुनिया भी देख रही है।