कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. गुट ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। विपक्षी दलों ने धनखड़ पर पक्षपात और भेदभाव के साथ काम करने आरोप लगाया है। विपक्ष ने दावा किया कि उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष का पक्ष लिया और उनकी आवाज दबा दी। सूत्रों के मुताबिक, संविधान के अनुच्छेद 67(B) के तहत लाए गए प्रस्ताव पर तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP) और समाजवादी पार्टी (SP) सहित सभी विपक्षी दलों ने हस्ताक्षर किए हैं।