Get App

जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, राज्यसभा के सभापति पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के घटक दलों ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस मंगलवार को सौंप दिया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसद परिसर में मीडिया को बताया कि करीब 60 सांसदों के हस्ताक्षर वाला नोटिस राज्यसभा सभापति के सचिवालय को दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 3:03 PM
जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, राज्यसभा के सभापति पर लगाया पक्षपात करने का आरोप
जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, राज्यसभा के सभापति पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. गुट ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। विपक्षी दलों ने धनखड़ पर पक्षपात और भेदभाव के साथ काम करने आरोप लगाया है। विपक्ष ने दावा किया कि उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष का पक्ष लिया और उनकी आवाज दबा दी। सूत्रों के मुताबिक, संविधान के अनुच्छेद 67(B) के तहत लाए गए प्रस्ताव पर तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP) और समाजवादी पार्टी (SP) सहित सभी विपक्षी दलों ने हस्ताक्षर किए हैं।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के घटक दलों ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस मंगलवार को सौंप दिया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसद परिसर में मीडिया को बताया कि करीब 60 सांसदों के हस्ताक्षर वाला नोटिस राज्यसभा सभापति के सचिवालय को दिया गया है।

धनखड़ को ‘‘एक और मौका देने’’ का फैसला

सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों ने नोटिस देने के लिए अगस्त में ही जरूरी संख्या में हस्ताक्षर ले लिए थे, लेकिन वे आगे नहीं बढ़े, क्योंकि उन्होंने धनखड़ को ‘‘एक और मौका देने’’ का फैसला किया था, लेकिन सोमवार के उनके आचरण को देखते हुए विपक्ष ने इस पर आगे बढ़ने का फैसला किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें