Parliament News LIVE Updates: संसद में शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा से विपक्ष के 12 निलंबित सांसदों के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है। हालांकि सरकार ने सिर्फ उन्हीं दलों को इस बैठक में बुलाया है, जिनके सांसद निलंबित किए गए हैं। इस मामले पर अब विवाद भी शुरू हो गया है। विपक्ष ने राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को हल करने के लिए सरकार द्वारा 5 दलों के नेताओं को भेजे गए निमंत्रण को खारिज किया है।