राहुल गांधी ने की अमित शाह से इस्तीफे की मांग, खड़गे ने BJP सांसदों पर लगाया धक्का देने का आरोप, देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
Parliament Scuffle: कांग्रेस ने गुरुवार को राजधानी के संसद मार्ग थाने में शिकायत दी। बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने बताया कि दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत सौंपी
Parliament Scuffle: संसद में धक्का-मुक्की के बाद बीजेपी के दो सांसद ICU में भर्ती हैं
Parliament Scuffle: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार (19 दिसंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के सांसदो पर धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया। इस दौरान खड़गे ने कहा कि मैं गृहमंत्री अमित शाह की बीआर आंबेडकर पर टिप्पणी की निंदा करता हूं। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार और खासकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे हैं, वह बहुत दुखद है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने (अमित शाह) कल तथ्यों को देखे बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बीआर अंबेडकर को गाली देने से पहले उन्हें तथ्यों को देखना चाहिए।
वहीं, इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. बीआर आंबेडकर संबंधित बयान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के प्रयास करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि शाह को माफी मांगनी चाहिए एवं इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सोच संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की सोच संविधान और आंबेडकर विरोधी है। ये लोग आंबेडकर की स्मृति और योगदान को मिटाना चाहते हैं।
गांधी ने दावा किया कि संसद परिसर में आज जो हुआ, वो शाह के बयान से ध्यान भटकाने के लिए किया गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि गृह मंत्री को मांगनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
अदाणी मुद्दों को भटकाने का आरोप
राहुल गांधी ने कहा, "सदन से कुछ दिन पहले अदाणी जी का USA में केस आया। पूरे समय बीजेपी ने उस पर बहस रोकने की कोशिश की। बीजेपी का मुख्य मकसद था कि अदाणी के मुद्दे पर चर्चा और बहस ना हो, ये दब जाए। उसके बाद अमित शाह जी का बयान आया। हम पहले से ही कह रहे हैं कि बीजेपी-RSS की सोच संविधान विरोधी, आंबेडकर विरोधी है। आंबेडकर जी की याद और उनकी सोच को ये लोग मिटाना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "इनके गृह मंत्री ने सबके सामने अपनी मानसिकता दिखा दी। हमने कहा माफी होनी चाहिए और उनको इस्तीफा देना चाहिए लेकिन नहीं दिया। आज फिर से इन्होंने ध्यान भटकाने की कोशिश की है। सच्चाई ये है कि इन्होंने आंबेडकर जी का अपमान किया है और उसकी माफी होनी चाहिए। मुख्य मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी जी के मित्र अदाणी जी के खिलाफ USA में केस है। और अदाणी जी को नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान बेच रहे हैं।"
भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सदस्यों को संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की। दोनों पार्टियों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
खड़गे ने भी बोला हमला
खड़गे ने कहा कि हमने मांग की थी कि अमित शाह को बर्खास्त किया जाए, हम जानते थे कि ऐसा नहीं होगा इसलिए हमने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी से ध्यान हटाना चाहती है, इसलिए वे अन्य मुद्दे उठा रहे हैं। कांग्रेस प्रमुख ने आंबेडकर के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन का भी ऐलान किया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी अमित शाह के बयान से मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "बीजेपी सांसदों ने हमें मकर द्वार पर रोका। पुरुष सांसद वहां थे और उन्होंने हमारी महिला सांसदों को भी रोका। उन्होंने मुझे धक्का दिया। मैं खुद को संतुलित नहीं कर पाया। वे आरोप लगा रहे हैं कि हमने उन्हें धक्का दिया।"
खड़गे ने कहा, "हम संसद के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन BJP के लोग हमें रोकने के लिए द्वार पर आकर बैठ गए। INDIA गठबंधन की महिला सांसदों को भी अंदर जाने से रोका गया। उन लोगों ने मुझे धक्का दिया, मेरा संतुलन बिगड़ा और मैं नीचे गिर गया, लेकिन वे उल्टा हमारे ऊपर ही इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने उन्हें धक्का दिया है। हमारे दल में आज ज्यादातर महिलाएं थीं। हम सभी जब चलते हुए संसद के मकर द्वार की तरफ आ रहे थे, तब भी ये लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे। BJP ने देश में आज जिस तरह का माहौैल बना रखा है, उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज इसकी वजह से पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है।"
कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस ने गुरुवार को राजधानी के संसद मार्ग थाने में शिकायत दी। बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने बताया कि दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत सौंपी। बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उस समय नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार महला के कार्यालय में था, जब कांग्रेस नेता अपनी शिकायत लेकर आए और उन्हें एसीपी के कमरे में इंतजार करने के लिए कहा गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिल गई है और वे इसकी जांच कर रहे हैं। तिवारी ने पुलिस थाने के बाहर मीडिया से कहा, "84 वर्षीय दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हम इस कृत्य के खिलाफ शिकायत देने आए हैं।"
इससे पहले दिन में, डॉ बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सांसदों के बीच हुई 'धक्का मुक्की' में पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। BJP ने राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया, जिसे कांग्रेस नेता ने खारिज कर दिया।
कुछ दिन पहले अडानी पर अमेरिका में केस होने का मामला आया, जिस पर पूरे समय BJP ने सदन में चर्चा नहीं होनी दी।
फिर अमित शाह जी का अंबेडकर जी पर बयान आया। हम शुरू से कहते आए हैं कि BJP-RSS की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर जी के खिलाफ है। BJP और RSS के लोग बाबा साहेब अंबेडकर जी के… pic.twitter.com/1wV8TlLUjs — Congress (@INCIndia) December 19, 2024
गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने मार्च निकाला तो बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के 'मकर द्वार' के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की।