18th Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू हो चुका है। सोमवार सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब ने पीएम मोदी समेत अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। संसद सत्र के पहले (सोमवार 24 जून) और दूसरे दिन (मंगलवार 25 जून) नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा।
