Credit Cards

PM in Kanyakumari: कन्याकुमारी में पीएम मोदी ध्यान साधना खत्म, विवेकानंद रॉक मेमोरियल 45 घंटे रहे

PM in Kanyakumari: पीएम मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय 'सूर्य अर्घ्य' देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की। 'सूर्य अर्घ्य' आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है

अपडेटेड Jun 01, 2024 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Kanyakumari: पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में 45 घंटे की अपनी ध्यान साधना पूरी की

PM Modi in Kanyakumari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में दो दिवसीय ध्यान समाप्त हो चुका है। पीएम मोदी ने शनिवार दोपहर में कन्याकुमारी में 45 घंटे की अपनी ध्यान साधना पूरी की। पीएम मोदी ने साधना समाप्त करने के बाद तमिल संत-दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय 'सूर्य अर्घ्य' देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की।

'सूर्य अर्घ्य' आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी। उन्होंने बताया कि मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

वह अपने हाथों में 'जाप माला' लेकर मंडपम के चारों ओर चक्कर लगाते दिखे। कन्याकुमारी सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों के लिए मशहूर है और मेमोरियल तट के पास एक छोटे-से टापू पर स्थित है। प्रधानमंत्री ने 30 मई की शाम को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना शुरू की थी।


साधना पर विपक्ष ने उठाए सवाल

ध्यान के दौरान पीएम मोदी तरल आहार पर थे। उन्होंने साधना के दौरान 45 घंटे में सिर्फ नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य तरल पदार्थ का सेवन किया। इस बीच, प्रधानमंत्री की कन्याकुमारी की ध्यान यात्रा को लेकर एक उग्र राजनीतिक युद्ध भी छिड़ गया। विपक्ष ने कहा कि पीएम मोदी मतदान के दिन ध्यान करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और इससे उन्हें और उनकी पार्टी को फायदा होगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान में आज यानी शनिवार को सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 57 सीटों पर वोटिंग हो रहा है।

बीजेपी का विपक्ष पर जोरदार पलटवार

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान लगाने पर राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा ने कहा कि विपक्ष के लोग न तो भारत को समझते हैं और न ही भारतीयता को समझते हैं।

भाजपा के प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोदी भारत राष्ट्र के सांस्कृतिक और पारंपरिक लोकाचार के साथ जीते हैं, जो देश के विभिन्न भागों में स्थित मंदिरों में तथा यहां तक ​​कि बलूचिस्तान जैसे स्थान में भी दिखाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष इसे कभी नहीं समझ सकता, क्योंकि वह सनातन धर्म को मिटाना चाहता है और 'शक्ति' से लड़ना चाहता है। त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भारत की परंपराओं, मंदिरों और इसके पवित्र स्थलों के पुनरुद्धार के प्रयासों से नफरत करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे मौन साधना में लीन एक नेता से भी नफरत करते हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 Live: NDA या I.N.D.I.A. किसे मिलेगी सत्ता, एग्जिट पोल में किसका कटेगा पत्ता

उन्होंने जवाहरलाल नेहरू और राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि लेकिन मुगल शासक बाबर की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करना उनकी परंपरा है। त्रिवेदी ने यह भी कहा कि उन्होंने इफ्तार का भी आयोजन किया जिसमें न तो मेजबान और न ही मेहमान रोजा रखने वाले थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।