देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को हजारों करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मोदी ने लोगों को अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड, हरित ऊर्जा गलियारे के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन का पहला चरण, बीकानेर से भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन और 30 बिस्तरों वाला बीमा निगम कर्मचारी (ESIC) अस्पताल को राज्य वासियों को समर्पित किया।