Get App

पीएम मोदी ने दिया राजस्थान को बड़ा तोहफा, बीकानेर में किया 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मोदी ने लोगों को अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड, हरित ऊर्जा गलियारे के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन का पहला चरण, बीकानेर से भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन और 30 बिस्तरों वाला बीमा निगम कर्मचारी (ESIC) अस्पताल को राज्य वासियों को समर्पित किया

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jul 08, 2023 पर 7:53 PM
पीएम मोदी ने दिया राजस्थान को बड़ा तोहफा, बीकानेर में किया 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को हजारों करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मोदी ने लोगों को अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड, हरित ऊर्जा गलियारे के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन का पहला चरण, बीकानेर से भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन और 30 बिस्तरों वाला बीमा निगम कर्मचारी (ESIC) अस्पताल को राज्य वासियों को समर्पित किया।

पीएम मोदी ने राजस्थान को दी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और 43 किलोमीटर लंबे चूरू-रतनगढ़ खंड के दोहरीकरण की आधारशिला भी रखी। पीएम ने बीकानेर के नोरंगदेसर में एक कार्यक्रम में रिमोट बटन दबाकर परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कानून और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जो बीकानेर से सांसद भी हैं, भी उपस्थित थे।

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे दे सकते हैं इस्तीफा, सब कुछ ठीक नहीं है: आदित्य ठाकरे

पीएम मोदी ने किया रैली को संबोधित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें