प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Jammu) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, एविएशन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। जम्मू से प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने IIT, IIM, केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित देश भर के राज्यों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।