PM Modi in Pune: पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से किया गया सम्मानित, NCP में दरार के बाद पहली बार एक साथ नजर आए शरद और अजित पवार

PM Modi in Pune: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे शहर के दौरे पर हैं, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उन्हें पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुणे पहुंचने के बाद पीएम ने सबसे पहले दगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की

अपडेटेड Aug 01, 2023 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Pune: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार को समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है

PM Modi in Pune Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर के दौरे पर हैं, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उन्हें पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की मौजूदगी में पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान NCP में फूट के बाद शरद पवार पहली बार अपने भतीजे अजित पवार, पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मंच पर नजर आए।

पुणे पहुंचने के बाद पीएम ने सबसे पहले दगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने इस पुरस्कार की शुरुआत की थी। यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है और जिनके योगदान को उल्लेखनीय एवं असाधारण कार्य के तौर पर देखा जा सकता है। यह पुरस्कार हर साल 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है।

ये नेता हो चुके हैं सम्मानित


पीएम मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 41वें व्यक्ति हैं। इससे पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपतियों डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह, मशहूर व्यवसायी एन आर नारायणमूर्ति तथा मेट्रो मैन ई श्रीधरन को दिया जा चुका है।

मेट्रो लाइन को दिखाएंगे हरी झंडी

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान अन्य विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधाशिला रखेंगे एवं उनका उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो के पहले चरण के दो गलियारों के उन खंडों पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जहां काम पूरा हो चुके हैं। बयान के अनुसार, ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लीनिक स्टेशन तक हैं। प्रधानमंत्री ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला भी रखी थी।

नए खंड पुणे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे शिवाजी नगर, सिविल कोर्ट, पुणे नगर निगम कार्यालय, पुणे आरटीओ और पुणे रेलवे स्टेशन को जोड़ेंगे। बयान के मुताबिक, इन खंडों का उद्घाटन देशभर में नागरिकों को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल शहरी परिवहन प्रणाली प्रदान करने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

1,280 से अधिक मकान लाभार्थियों को सौंपेंगे

इस दौरान पीएम मोदी पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) के तहत अपशिष्ट का इस्तेमाल करने वाले ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह प्लांट बिजली का उत्पादन करने के लिए सालाना लगभग 2.5 लाख टन कचरे का उपयोग करेगा।

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: गुरुग्राम-फरीदाबाद तक फैली नूंह हिंसा की आग! 3 की मौत, स्कूल और इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर PCMC द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत निर्मित 1,280 से अधिक मकान लाभार्थियों को सौंपेंगे। वह पुणे नगर निगम द्वारा PMAY के तहत निर्मित 2,650 से अधिक घर भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री PCMC द्वारा PMAY के तहत निर्मित किए जाने वाले लगभग 1,190 घर और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 6,400 से अधिक घर की आधारशिला भी रखेंगे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Aug 01, 2023 11:08 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।