Get App

PM Modi Interview: नीति और नीयत ही ‘मोदी की गारंटी’ का है मतलब, कैसे करते हैं काम? पीएम मोदी ने खुद समझा दिया

PM Modi Interview: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मोदी की गारंटी’ क्या है? इस पर विस्तार से चर्चा की है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के मामले में खुलकर बातचीत की। पीएम ने कहा कि गांरटी शब्द बोलते ही लोगों के मन में चार पैमाने उभरने लगते हैं। ये चार पैमाने हैं- नीति, नीयत, नेतृत्व और काम करने का ट्रैक रिकार्ड है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2023 पर 12:28 PM
PM Modi Interview: नीति और नीयत ही ‘मोदी की गारंटी’ का है मतलब, कैसे करते हैं काम? पीएम मोदी ने खुद समझा दिया
PM Modi Interview: पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने से जरूरी लोगों का दिल जीतना है।

PM Modi Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान खूब रैलियां की थीं। अपनी रैलियों में पीएम मोदी लगातार कहते थे कि ‘मोदी की गारंटी ही योजनाओं के पूरा होने की गारंटी है’। एक निजी हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपनी गारंटी के बारे में खुलकर बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी गारंटी नीति, नीयत और नेतृत्व से जुड़ी हुई है। यानी आम लोगों के हित में नीति बनाना, सरकार की नीयत अच्छी रहना और बेहतरीन नेतृत्व देना ही मोदी की गारंटी के तीन मूल तत्व हैं।

पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटाए जाने, पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों, मोदी गारंटी, राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में बात की। पढ़िए इस इंटरव्यू की अहम बातें...

पीएम मोदी की गारंटी

पीएम ने कहा कि गांरटी शब्द बोलते ही लोगों के मन में चार पैमाने उभरने लगते हैं, जो इस गारंटी का आधार बनते हैं। ये चार पैमाने हैं- नीति, नीयत, नेतृत्व और काम करने का ट्रैक रिकार्ड। इन चार पैमानों पर जनता सरकार को परखती है। जब मैं मोदी की गारंटी कहता हूं तो जनता बीते सालों का इतिहास देखती है। जनता इन चारों पैमानों पर हमारे साथ है। इन चारों में से कुछ भी कम होगा तो वो गारंटी नहीं, बल्कि खोखली घोषणा हो जाएगी। वह शब्दों का सिर्फ मायाजाल बनकर रह जाएगी। इसलिए जब मैं मोदी की गारंटी कहता हूं तो जनता बीते वर्षों के पूरे इतिहास को देखती है। जनता हमारी नीतियों की समर्थक है, हमारी नीयत की सहभागी है, हमारे नेतृत्व की समर्थक है और हमारे ट्रैक रिकार्ड को लगातार देख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें