PM Modi Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान खूब रैलियां की थीं। अपनी रैलियों में पीएम मोदी लगातार कहते थे कि ‘मोदी की गारंटी ही योजनाओं के पूरा होने की गारंटी है’। एक निजी हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपनी गारंटी के बारे में खुलकर बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी गारंटी नीति, नीयत और नेतृत्व से जुड़ी हुई है। यानी आम लोगों के हित में नीति बनाना, सरकार की नीयत अच्छी रहना और बेहतरीन नेतृत्व देना ही मोदी की गारंटी के तीन मूल तत्व हैं।