बिहार में पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बेचने का आरोप लगाया। कथित तौर पर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राज्य प्रभारी कृष्णा अल्लावरु दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जब नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक गुट ने उनकी कार को घेर लिया। हालांकि, अल्लावरु भागने में सफल रहे, लेकिन गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके कुछ समर्थकों पर हमला किया।