Karnataka Caste Survey: इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कर्नाटक में जारी सामाजिक और शैक्षणिक सर्वेक्षण में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे किसी भी पिछड़ी जाति से नहीं हैं। बृहद बंगलुरु महानगरपालिका (BBMP) के सूत्रों ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को जानकारी दी। कर्नाटक में इस सर्वेक्षण को जाति सर्वे भी कहा जाता है। सूत्रों के अनुसार, जब गणनाकर्ता 10 अक्टूबर को कपल के जयनगर स्थित घर गए, तो उन्हें विनम्रतापूर्वक अपने निर्णय से उन्हें अवगत कराया।