Get App

रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रहे पांच साल, अब अगले 25 साल में देश को विकसित बनाने का जज्बा, लोकसभा में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, महिला आरक्षण कानून बनाने, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने, दंड संहिता की जगह नयी न्याय संहिता लाने समेत कई विधेयकों के पारित होने का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस कार्यकाल में परिवर्तनकारी सुधार हुए, इनमें 21वीं सदी के भारत की मजबूत नींव नजर आती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 8:43 PM
रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रहे पांच साल, अब अगले 25 साल में देश को विकसित बनाने का जज्बा, लोकसभा में बोले PM मोदी
संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि 17वीं लोकसभा (Lok Sabha) के पांच साल ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ वाले रहे और आज देश का यह संकल्प बन चुका है कि आने वाले 25 साल में वह विकसित भारत बनाने के इच्छा वाले नतीजे हासिल करके रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशवासियों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जज्बा पैदा हुआ है। बजट सत्र और मौजूदा लोकसभा की आखिरी बैठक के अंतिम दिन सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘आने वाले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। राजनीतिक गहमा-गहमी अपनी जगह है, राजनीतिक आकांक्षा और अपेक्षा अपनी जगह हैं। लेकिन देश का संकल्प बन चुका है कि अगले 25 साल में वह इच्छित परिणाम हासिल करके रहेगा।’’

उन्होंने 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में 97 प्रतिशत वर्क प्रोडक्टिविटी रहने का जिक्र करते हुए कहा कि अगली लोकसभा में कामकाज की 100 प्रतिशत प्रोडक्टिविटी का संकल्प लेना चाहिए। मोदी ने कहा कि ये पांच वर्ष देश में ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के थे। उन्होंने कहा कि अपनी आंखों के सामने ही ‘ट्रांसफॉर्म’ होते देखना दुर्लभ होता है।

प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, महिला आरक्षण कानून बनाने, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने, दंड संहिता की जगह नयी न्याय संहिता लाने समेत कई विधेयकों के पारित होने का जिक्र किया।

मोदी ने कहा, ‘‘सदन ने अनुच्छेद 370 हटाया जिससे संविधान का पूर्ण रूप से प्रकटीकरण हुआ...संविधान निर्माताओं की आत्मा हमें जरूर आशीर्वाद दे रही होगी।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें