Get App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया, कहा-यह निवेश और इनोवेशन के लिए सही समय है

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर को दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन के मौके पर पिछले सालों में इंडिया में आए पॉजिटिव बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बीते दशक में आए बदलाव से भारत इनवेस्टमेंट के लिए अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बन गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 2:24 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया, कहा-यह निवेश और इनोवेशन के लिए सही समय है
प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी अब लग्जरी नहीं रह गई है। इंडिया के पास मैनपावर, मोबिलिटी और माइंडसेट है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह भारत में निवेश, इनोवेट और मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का सही वक्त है। 8 अक्टूबर को दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने पिछले सालों में इंडिया में आए पॉजिटिव बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बीते दशक में आए बदलाव के बाद भारत इनवेस्टमेंट के लिए अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने इंडिया के लोकतांत्रिक ढांचे, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और रिफॉर्म्स आधारित एप्रोच का जिक्र किया, जिससे इनवेस्टमेंट के लिए अनुकूल देश के रूप में भारत की पहचान और मजबूत हुई है।

इनवेस्टर-फ्रेंडली देश के रूप में पहचान मजबूत हुई है

Prime Minister Narendra Modi ने कहा, "हमारे डेमोक्रेटिक सेटअप, स्वागत करने के एप्रोच और ईज ऑर डूइंग बिजनेस पर फोकस से इनवेस्टर फ्रेंडली देश के रूप में हमारी पहचान मजबूत हुई है।" उन्होंने कई सेक्टर्स में हुई प्रगति के बारे में भी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि देश की ऊर्जा और यहां उपलब्ध मौके कई तरह की टेक्नोलॉजी में दिखेंगे। इनमें मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबिलिटी शामिल हैं।

2014 के मुकाबले एक्सपोर्ट 127 गुना हुआ है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें