प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह भारत में निवेश, इनोवेट और मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का सही वक्त है। 8 अक्टूबर को दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने पिछले सालों में इंडिया में आए पॉजिटिव बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बीते दशक में आए बदलाव के बाद भारत इनवेस्टमेंट के लिए अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने इंडिया के लोकतांत्रिक ढांचे, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और रिफॉर्म्स आधारित एप्रोच का जिक्र किया, जिससे इनवेस्टमेंट के लिए अनुकूल देश के रूप में भारत की पहचान और मजबूत हुई है।