Get App

'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से परेशान है विपक्ष': NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को दिए ये निर्देश

Parliament Session: सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि सभी एनडीए पार्टियों को अपना प्रवक्ता नियुक्त करना चाहिए और उनके बीच समन्वय होना चाहिए ताकि सरकार की बात एक साथ एक आवाज में जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष इसलिए परेशान है क्योंकि गांधी परिवार के बाहर कैसे कोई तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गया

Akhileshअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 12:11 PM
'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से परेशान है विपक्ष': NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को दिए ये निर्देश
Parliament Session: बैठक में पीएम मोदी के पहुंचते ही सभी सांसदों ने उनका अभिवादन तथा स्वागत किया

Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को संसद परिसर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भी बोलेंगे। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद मंगलवार को संसद भवन परिसर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की जगह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें घटक दल के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

बैठक में पीएम मोदी के पहुंचते ही सभी सांसदों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन तथा स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और जनता दल सेक्यूलर (JDS) के एच डी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रफुल्ल पटेल और तमिल मनीला कांग्रेस के जी के वासन मौजूद थे।

BJP नेताओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं। संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को आम तौर पर भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक होती है। लेकिन इस बार NDA संसदीय दल की बैठक की गई। पिछले दिनों संपन्न लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से पीछे रह गई थी।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें