Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को संसद परिसर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भी बोलेंगे। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद मंगलवार को संसद भवन परिसर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की जगह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें घटक दल के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।