PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार को श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के दौरान विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद थे। इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। कांग्रेस नेता ने 1 फरवरी को पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें मंदिर के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया था।