PM Modi visit to CJI Home Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा के लिए जाने से विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष ने ज्यूडिशियरी सिस्टम और इसकी आचार संहिता में पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने तो इतना तक कह दिया है कि अब हम लोग न्याय की उम्मीद कैसे लगाएंगे। लोगों के मन में संदेह पैदा होगा। वहीं, हमलों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि यह यात्रा गणपति उत्सव को एक साथ मनाने तक ही सीमित थी और यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है।