Get App

Tej Pratap Yadav: 'गद्दारों को कीमत चुकानी पड़ेगी...', बहन रोहिणी के समर्थन में उतरे तेज प्रताप, RJD के 'जयचंदों' को दी खुली धमकी

Tej Pratap Yadav On Rohini Acharya: तेज प्रताप यादव ने 'एक्स' पर लिखा, 'किसी भी सूरत में हमारी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन 'जयचंद' गद्दारों ने ये किया है, उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:31 AM
Tej Pratap Yadav: 'गद्दारों को कीमत चुकानी पड़ेगी...', बहन रोहिणी के समर्थन में उतरे तेज प्रताप, RJD के 'जयचंदों' को दी खुली धमकी
तेज प्रताप ने कहा- मेरे साथ जो हुआ, मैंने सह लिया। लेकिन मेरी बहन का अपमान बिल्कुल असहनीय है

Lalu Yadav Family: लालू प्रसाद यादव के परिवार और राष्ट्रीय जनता दल के भीतर तनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतरते हुए तीखी चेतावनी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि जिन लोगों ने उनकी बहन का 'अपमान' किया है, उन्हें 'कीमत चुकानी पड़ेगी'।

गद्दारों को परिणाम भुगतना होगा: तेज प्रताप

आरजेडी से पहले ही निष्कासित हो चुके तेज प्रताप ने 'एक्स' पर लिखा, 'किसी भी सूरत में हमारी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन 'जयचंद' गद्दारों ने ये किया है, उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा।' तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को वह 'जयचंद' कह रहे हैं, उन्होंने उनकी बहन के साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने पोस्ट किया, 'इन जयचंदों द्वारा हमारी रोहिणी दीदी के साथ किया गया दुर्व्यवहार हमें अंदर तक हिला गया है। मेरे साथ जो हुआ, मैंने सह लिया। लेकिन मेरी बहन का अपमान बिल्कुल असहनीय है।' उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा, 'कान खोलकर सुन लो, अगर हमारे परिवार पर हमला करोगे, तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें